Saturday, May 29, 2021

Bihar News: गंडक में उफान के बाद यहां डूब गई सैकड़ों एकड़ तरबूज की फसल, किसान हुए बदहाल

अमित गिरी, छपरा
यास तूफान के बाद बिहार कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। जगह-जगह जलजमाव की शिकायत सामने आई। वहीं गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे पानापुर में सैकड़ों बीघे में लगी तरबूज की फसल डूब गई। इसका सीधा असर किसानों पर पड़ा है, तरबूज की फसल डूबने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे गंडक के पानी में तरबूज तैर रहे हैं। पानापुर प्रखंड के एक तरबूज किसान ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से तरबूज की बिक्री कम होने के बाद हम पहले से ही मायूस थे। अब बची-खुची खेती भी गंडक के नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद डूब गई। ऐसे में हम किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें:- राजधानी पटना समेत कई इलाकों में छाए बादल, आज भी बिहार में बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी आशंका

किसानों का कहना है कि जिस तरह से सरकार ने यास तूफान से मरने वालों को आपदा सहायता के तहत राशि देने का फैसला लिया है। उसी तरह तूफान के कारण हुई बारिश के वजह से फसल गंवाने वाले किसानों को भी मुआवजा मिलना चाहिए।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yHZ1u1

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...