Monday, May 31, 2021

कान्हा नेशनल पार्क में हाथियों का बढ़ा कुनबा, 'वनमाला' ने जन्मा बच्चा

मंडला
कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की रेंज स्थित हाथी कैंप में एक नया सदस्य आया है। हथिनी वनमाला ने एक स्वस्थ नर बच्चे को जन्म दिया है। इससे कान्हा टाइगर रिजर्व के हाथियों के कुनबे में एक और सदस्य बढ़ गया है। नए सदस्य के आने से कान्हा में हाथियों की संख्या 18 हो गई है। इनमें 9 नर और 9 मादा हैं। इन सभी हाथियों में से 6 वर्ष से कम उम्र के 4 बच्चे हैं।

दूल्हा-दुल्हन को चेहरा दिखाना पड़ा महंगा, प्रशासन ने लिया 'नेग'

एक नवजात को छोड़कर तीन बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कान्हा टाइगर रिजर्व की सुरक्षा में ये हाथी खास भूमिका निभाते हैं। खासकर बारिश के दौरान हाथी पार्क में मॉनिटरिंग और पेट्रोलिंग का जिम्मा संभालते है। पिछले एक दशक से वर्षाकाल में कान्हा प्रबंधन की तरफ से हाथी रेजुविनेशन कैम्प आयोजित कर हाथियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। इससे हाथियों को एक साथ रहने, खाने और विभिन्न गतिविधियों से इनका मनोवैज्ञानिक रूप से लाभ मिलता है। इस तरह के कैंप आयोजित होने से हाथियों में नई ऊर्जा का संचार होने के साथ ही इन सामाजिक प्राणियों को एक साथ समय बिताने का अवसर मिलता है।

यूपी से 100 मजदूरों को लेकर मुंबई जा रही बस एमपी में पलटी, 21 घायल, एक की मौत

पिछले साल दिसंबर माह में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ और प्रदेश के विभिन्न वनक्षेत्रों से भटककर कान्हा परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी ने प्रवेश किया था। कान्हा टाइगर प्रबंधन उसे पकड़कर क्राल में रखकर 4 महीने तक प्रशिक्षित किया। इस जंगली हाथी को क्राल से बाहर निकालकर अन्य विभागीय हाथियों के साथ रखकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fAskar

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...