Monday, May 31, 2021

दूल्हा-दुल्हन को चेहरा दिखाना पड़ा महंगा, प्रशासन ने लिया 'नेग'

बैतूल
एमपी के बैतूल में दूल्हा-दुल्हन का चालान बनने का मामला सामने आया है। बैतूल के भैंसदेही में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए हो रही चेकिंग के दौरान एक चार पहिया जा रहा था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बैठे थे और मास्क नही लगाए थे। नगर परिषद ने दोनों का चालान बना दिया। भैंसदेही प्रशासन शहर के शीतला माता चौक, शिव मंदिर चौक और सिटी ग्राउंड चौक पर निरंतर चालानी कार्रवाई कर रही है।

कोरोना कर्फ्यू में इंदौर के सिंधी कॉलोनी में उमड़ी भीड़, पुलिस ने 151 लोगों पर की कार्रवाई, रास्तों को किया सील

इसी दौरान महाराष्ट्र पासिंग का वाहन, जिसमें दूल्हा-दुल्हन एवं परिवार के दूसरे सदस्य वाहन में बैठे थे, लेकिन जब नगर परिषद सीएमओ कारुसिंग उईके ने वाहन को रोका तो किसी के चेहरे पर मास्क नहीं था। उसके बाद दूल्हा-दुल्हन का चालान काट दिया। दूल्हा-दुल्हन को शपथ भी दिलाई कि अब रोजाना मास्क पहनेंगे।

एक साल पहले शादी, घर से पढ़ाई-कमाई के लिए निकलीं बाहर, पत्नियों के कारनामे जान पति छिपा रहे मुंह

भैंसदेही नगर परिषद सीएमओ कारुसिंग उईके ने कहा कि महाराष्ट्र पासिंग का एक वाहन, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए थे, लेकिन किसी के चेहरे पर फेस मास्क नहीं था। इसके बाद उन लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3wKT0Lf

No comments:

Post a Comment

JEE Advanced 2024 Admit Cards Released: Steps to Download from Official Website jeeadv.ac.in

IIT Madras has released the JEE Advanced 2024 admit cards on May 17th, available on the official website jeeadv.ac.in. The exam, set for May...