Monday, May 31, 2021

कोरोना की तीसरी लहर से पहले IMA ने किया बिहार सरकार को आगाह

पटना: कोरोना की तीसरी संभावित लहर से पहले बिहार सरकार को आगाह करते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने आगाह करते हुए अहम सलाह दी है। आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद ने कहा है कि संगठन अपने इतने मित्रों को खोने के बाद भी कोरोना को हर हाल में हराने के लिए काम कर रहा है। लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बिहार सरकार को अभी से तैयारी करनी चाहिए। IMA अध्यक्ष सहजानंद ने बिहार सरकार को सलाह दी है कि जो डॉक्टर अभी विदेशों से पढ़ाई कर लौटे है और घर में बैठे हैं, उनकी नियुक्ति ग्रामीण इलाके में की जाए। थर्ड वेव की संभावना को देखते हुए से अस्पतालों को भी कोरोना के इलाज की इजाजत देनी चाहिए जो अप्लाई कर चुके हैं और लाइन में है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fWrgwl

No comments:

Post a Comment

Delhi University’s NCWEB begins UG admissions, offers 15,000-plus seats

The University of Delhi's NCWEB has commenced undergraduate admissions for the academic year, offering 15,200 seats across 26 centers. T...