अमन राज, नवादा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के समीप महादलित टोला पूरी तरह डूब गया है। यास के असर से हुई भारी बारिश ने गरीबों के आशियाने को तबाह कर दिया। गांव के लोग बताते हैं कि नेशनल हाईवे 31 के निर्माण होने के कारण इस तरह के जलजमाव की समस्या हुई है जिससे लोगों को काफी क्षति पहुंची है। तेज बारिश के कारण गांव में लगभग 20 से ज्यादा घर डूब गए। हाल ये है कि गरीबों की बस्ती में पानी घुसने की खबर प्रशासन तक को नहीं थी। NBT संवाददाता मौके पर पहुंचने वाले पहले बाहरी शख्स थे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3vzfrTz
No comments:
Post a Comment