पन्ना
एक समय में पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क में बाघों की संख्या शून्य हो गई थी, लेकिन 2009 में बाघ पुनर्स्थापना योजना लागू होने के बाद पार्क में बाघों की संख्या काफी बढ़ गई है। पहले यहां आने वाले पर्यटक बाघ देखने के लिए तरसते थे। अब पर्यटक आसानी से बाघों का दीदार कर लेते हैं।
हर दिन जान जोखिम डालकर पुल पार करते लोग, हुआ बड़ा हादसा
पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन बाघ पर्यटकों के सामने से गुजर रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है, जिसमे पर्यटकों के सामने से एक या दो नहीं, पूरे तीन बाघ गुजर रहे हैं। सामने से बाघ को गुजरते देख पर्यटकों की सांसे थम गई थीं। इस दौरान जिप्सी पर खड़े होकर लोग वीडियो बनाते रहे हैं।
भिंड में अचानक फटी जमीन, एक फीट चौड़ी है दरार, अनहोनी के डर से खौफ में ग्रामीण
बताया जा रहा है कि बीते 15 दिनों से पर्यटकों को हर दिन बाघ के दर्शन हो रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व ने एक वीडियो जारी करते हुए खुशी जताई है। यही कारण है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 70 से अधिक हो गई है और आए दिन अब बाघ कोर जोन से निकलकर कभी बफर जोन में पहुंच रहे हैं। साथ ही कई बार रहवासी इलाकों में भी बाघ देखें गए हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hwu44j
No comments:
Post a Comment