Tuesday, June 29, 2021

ग्वालियर में बढ़ाई गई एयरबेस की सुरक्षा, एसपी से जानिए कहां-कहां बरती जा रही है चौकसी

ग्वालियर
जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन (Airforce Station News ) पर ड्रोन से हमले के बाद ग्वालियर स्थित एयरबेस पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ग्वालियर में एयरफोर्स (Gwalior Airbase News) के साथ-साथ आर्मी और डीआरडीओ का भी बड़ा केंद्र है। ऐसे में ग्वालियर हमेशा से संवेदनशील क्षेत्र है। ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन और आर्मी क्षेत्र के आसपास पुलिस ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है। इसके साथ ही नाइट पेट्रोलिंग को भी अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही ड्रोन को उड़ाने पर सख्ती कर दी गई है।

बाइक सवार भाइयों पर तेंदुआ का हमला, बर्थडे केक से बची जिंदगी!

जम्मू-कश्मीर में हुए ड्रोन हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी हालात पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ग्वालियर देश के महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों में शामिल है, यहां एयरफोर्स स्टेशन है, आर्मी छावनी, डीआरडीओ की लैब है। इसके साथ ही बीएसएफ और सीआरपीएफ का बेस कैंप है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/35ZcO24

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...