भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बदनौर थाने में तैनात एक सिपाही को एक महिला से अश्लील हरकत करना महंगा पड़ा। महिला ने अपने परिजनों के सामने उसे बुलाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सिपाही की पिटाई का यह वीडियो सॉशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'तस्करी के खेल' का खुलासा पार्ट-2: नागौर सांसद ने जांच पर उठाये सवाल
इस सम्बन्ध में रावत राजपूत समाज के लोगों ने बदनौर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है। वैसे इस सम्बन्ध में सिपाही की पिटाई करने वाली महिला ने थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।
लॉकडाउन में दुकान खोली, बाहर पत्रकार बैठा तो 7 घंटे तक दुकानदार अंदर हुआ बंद
आरोपी सिपाही बुद्धाराम पर आरोप है कि उसने एक महिला से अश्लिल हरकत कर उसका फोन नम्बर मांगा। महिला ने यह बात अपने परिजनों को बतायी और फिर उनके उपस्थिती में महिला ने सिपाही बुद्धाराम की पिटाई की।
बदनोर थानाधिकारी विनोद मीणा ने कहा कि इस मामले में महिला और सिपाही की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
जयपुर: टेनिस कोच ने सलेक्शन का झांसा देकर SMS स्टेडियम में किया रेप!
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3fXK66i
No comments:
Post a Comment