अमन राज, नवादा: कोरोना काल में चोरों को अब मास्क और सैनिटाइजर भी कैश के बराबर ही कीमती लगने लगे हैं। मामला नवादा जिले के कादिरगंज का है जहां जोरों ने चार दवा दुकानों में सेंधमारी कर कैश तो लिया ही साथ में मास्क और सैनिटाइजर पर भी हाथ साफ कर दिया। कैश, मास्क और सैनिटाइजर की चोरी से भड़के दवा दुकानदारों ने प्रशासन पर गश्त में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाजार को ठप कर दिया। दवा दुकानदारों ने इस दौरान NBT को चोरी की पूरी जानकारी दी। यहां का जायजा लिया NBT के नवादा संवाददाता अमन राज ने।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yLUx5D
No comments:
Post a Comment