Friday, July 30, 2021

12 वीं के बाद 10 का भी शानदार रहा परिणाम, 99.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास, यहां चेक करें रिजल्ट

अजमेर नवीन वैष्णव
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार शाम 4 बजे जारी किया गया। बोर्ड चेयरमैन डॉ डी. पी .जारोली ने बोर्ड कार्यालय से परिणाम जारी करने की घोषणा की। इस बार दसवीं का कुल परीक्षा परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा। बोर्ड चेयरमैन जारोली ने बताया कि दसवीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा के लिए 12 लाख 14 हजार 512 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए थे। इसमें से कुल 99.56 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। इनमें 99.51 प्रतिशत छात्र और 99.62 प्रतिशत छात्राएं सफल रही।


यहां देखे जा सकते हैं परिणाम
कोरोना के चलते सरकार ने इस बार परीक्षा रद्द कर दी थी। परिणाम जारी करने को लेकर बोर्ड की ओर से फॉर्मूला तय करने और प्रमोट करने का आदेश जारी किया गया था। इसी के आधार पर स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के नंबर बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड किए गए। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट https://ift.tt/1Q1dVx2 पर देख सकते हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yj82ZG

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...