Monday, July 5, 2021

कोरोना से राहत का दौर जारी, अब नए केस 40 हजार से नीचे

भारत में जानलेवा कोरोनावायरस की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में 40 हजार से कम नए केस दर्ज हुए हैं और मौत के आंकड़ों में भी गिरावट आई है। कम हो रहे कोरोनावायरस मामलों को देखते हुए राज्यों ने लॉकडाउन हटाने के साथ ही जरूरी कामों के लिए छूट देना भी शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 39,796 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 723 लोगों की मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,05,85,229 हो गई जबकि 723 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,02,728 पर पहुंच गई। देश में फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या और घटकर 4,82,071 हो गई। यह संख्या कुल संक्रमण के मामलों का 1.58 प्रतिशत है जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.11 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मामलों की संख्या में 3,279 की कमी आई है। मंत्रालय ने बताया कि लगातार 53 दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना सामने आ रहे मामलों से ज्यादा बनी हुई है। बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,00,430 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई। लगातार 28 दिनों से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 2.4 प्रतिशत हो गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hR5lYD

No comments:

Post a Comment

Delhi University warns students regarding ‘Fake Winter Holidays’ notice

A fake notice claiming a winter break at Delhi University from November 19-27, 2024, due to severe air pollution was denied by the universit...