नागेंद्र नारायण, बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में यूपी-बिहार को जोड़ने वाली बड़ी सड़क ही मलबा बन गई। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात ये सड़क बाढ़ से कटाव का शिकार हो कर तबाह हो गई है। रतवल-धनहा मेन रोड की हालत आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं। एक तरह से बुद्ध सर्किट में आने वाली इस सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। इसकी वजह से रात से ही इस सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
मौके पर पुलिस ने संभाला मोर्चा
हालांकि खबर मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मौके पर ही कैम्प कर दिया गया। पुलिस ने फिलहाल खतरे को देखते हुए सभी गाड़ियों के आवागमन को रोक कर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है। इस सड़क के पास रेन कट होने के बाद लगातार शिकायत की गई। लेकिन संबधित विभाग ने इसकी मरम्मत तक कराना मुनासिब नहीं समझा। इसके चलते क्या हुआ ये इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। 370 करोड़ की लागत से बनी सड़क का एक पूरा हिस्सा ही तबाह हो गया। अब ये घोटाला है या लापरवाही, तय सरकार को करना है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3y9Kq9s
No comments:
Post a Comment