नमिता कुमारी, पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बायसी अनुमंडल में इन दिनों महानंदा, परमान और कनकई नदी जमकर कहर बरपा रही है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ दर्जनों गांव में भीषण कटाव हो रहा है। बीते शुक्रवार को तो ताराबाड़ी में देखते ही देखते एक मस्जिद कनकई नदी में समा गई। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। आप देख सकते हैं कि किस तरह महज चंद सेकंड में निर्माणाधीन मस्जिद कनकई नदी में समा रही है। यही हालात बायसी के मरवा टोला, हाथीबंधा, अमौर के नगरा टोला ,सीमलवाडी, तालबाड़ी, रंगामाटी समेत दर्जनों गांवों का है।
दर्जनों घर बाढ़ की भेंट चढ़े
नदियों के कटाव के कारण अब तक दर्जनों घर नदी में समा चुके हैं। लोग अपने ही हाथों से अपने बनाए आशियाने को तोड़कर सुरक्षित स्थलों की तलाश में जा रहे हैं। नदियों के कटाव के कारण कई जगह ग्रामीण सड़क और प्रधानमंत्री सड़क भी नदी में कटकर विलीन हो गई है। कुछ जगहों पर कटाव निरोधक काम तो हुआ लेकिन वह भी महज खानापूर्ति साबित हुआ है। तालबाड़ी में प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र भी नदी के कटाव के जद में आ चुका है। कभी भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र नदी में समा सकता है। स्थानीय लोगों की मानें तो कनकई नदी काफी तेजी से कटाव कर रही है। जिस कारण यहां के लोग काफी परेशान हैं और रतजगा करने के लिए मजबूर हैं। वहीं बायसी के विधायक सैयद रुकनुद्दीन ने कहा कि बायसी विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 36 गांव में कटाव हो रही है। हालात यह है कि अगर इसको रोकने का प्रयास नहीं किया गया तो कई गांवों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री से लेकर विभागीय अधिकारियों तक को कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3qKT37Q
No comments:
Post a Comment