संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर। इन दिनों बिहार की राजनीति में बयानों का बाजार गर्म है। वहीं शनिवार को बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने एक बयान देकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा के शुक्रवार को दिए गए बयान पर जदयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हम राजनीतिक प्राणी है, कोई दलाल नहीं है। जो किसी अधिकारी से तालमेल बैठाएंगे। वह अपना ज्ञान अपने तक सीमित रखें। मुझे किसी को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपनी सीमा में रहना चाहिए।
भाजपा के मंत्री पूछने वाले कौन होते हैं: मदन सहनी
वहीं समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि भाजपा के मंत्री पूछने वाले कौन होते हैं, उनको दो-दो विभाग मिले हुए हैं, इसलिए वह ज्यादा खुश है।
शनिवार को एक निजी कार्यक्रम के तहत समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी मुजफ्फरपुर में थे। वही श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा भी मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आए हुए थे। इसी बीच बयानों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया।
मैं जिस विभाग का मंत्री हूं, वहां अफसरशाही बिल्कुल नहीं: जीवेश मिश्रा
वहीं श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने आज भी अपनी पुरानी बात को दोहराते हुए कहा कि मैं जिस विभाग का मंत्री हूं, वहां पर अफसरशाही बिल्कुल नहीं है। हो सकता है कि उनके किसी और मामले में अधिकारियों से नहीं बन रही होगी।
भाजपा और जदयू दोनों मंत्रियों के बीच तल्ख़ियां इतनी बढ़ चुकी है। उन्हें सीमा में रहने की हिदायतें भी दी जा रही है। जदयू के मंत्री मदन साहनी का यह बयान कहीं ना कहीं बिहार की राजनीति में भूचाल मचाने के लिए काफी है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3dHhNsr
No comments:
Post a Comment