Thursday, July 29, 2021

विंध्य के पिछड़ेपन पर बोले मैहर से बीजेपी विधायक, बेचारे बने हुए हैं नेता, उन्हें है अपनी टिकट की चिंता

सतना
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी ही सरकार को घेरते रहते हैं। अलग विंध्य प्रदेश की मांग भी नारायण त्रिपाठी लगातार कर रहे हैं। अब उन्होंने नेताओं को लेपेटे में लिया है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड के पिछड़ेपन की वजह राजनीतिक कमजोरी और नेताओं का बेचारापन है।

शाम को 90 हजार लेकर दिव्यांग दूल्हे के साथ सात फेरे, रात को 12 बजे छत से कूदकर भागी दुल्हन

उन्होंने कहा कि नेताओं को सिर्फ टिकट की चिंता रहती है, क्योंकि अगर टिकट कटी तो धंधा-व्यापार सब चौपट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नेताओं को सिर्फ अपनी चिंता रहती है। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जहां-जहां नेता हैं, वहां का विकास अच्छा हुआ है। पृथक विंध्य की मांग के समर्थन में रैगांव और उचेहरा क्षेत्र के करीब 50 सरपंचों ने विधायक को अपना सहमति पत्र भी सौंपा। अब इन पत्रों को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाया जाएगा।

उपचुनावों में 'दमोह का इतिहास' दोहराने की तैयारी में कांग्रेस, कमलनाथ ने कहा- दो साल बाद चुनाव के लिए मैसेज देना है

नारायण त्रिपाठी ने ग्वालियर-चंबल और इंदौर में विकास का उदाहरण दिया है। उन्होंने कहा कि इन जगहों पर नेता अच्छे हैं, इसलिए यहां पर विकास हुआ है। गौरतलब है कि नारायण त्रिपाठी लगातार अलग प्रदेश की मांग को लेकर प्रदेश में आंदोलन चला रहे हैं। इस मुद्दे पर वह सीएम से भी मिल चुके हैं। इसकी वजह से कई बार उन्हें संगठन ने तलब भी किया है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3faAIwH

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...