देवास
नेमवार (Nemwar Massacre News Update) की घटना को लेकर एमपी में सियासी तापमान बढ़ गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath In Nemwar) नेमवार में पीड़ित आदिवासी परिवार से मिलने दलबल के साथ पहुंच गए हैं। इनके साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। कमलनाथ ने परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। इस हत्याकांड को लेकर कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से विस्तार पूर्वक बात की है। पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि किस प्रकार पुलिस ने इस हत्याकांड की शुरुआत में लापरवाही बरती है।
नेमावर हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने की उठी मांग, सीएम ने कहा- कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
परिवार ने कहा कि आरोपी खुलेआम घूमते रहे, उन्हें पकड़ा तक नहीं गया। पुलिस ने उनसे पूछताछ तक नहीं की है। साथ ही रिपोर्ट लिखने में भी आनाकानी की है। परिवार के लोगों ने कमलनाथ को बताया कि आरोपियों को राजनीतिक सरंक्षण मिलता रहा है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3hCw232
No comments:
Post a Comment