पटना। दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट मामले में यूपी से गिरफ्तार दो आतंकी सलीम और कफील को लेकर एनआईए की टीम शनिवार सुबह पटना पहुंच गई। पटना एयरपोर्ट पर दोनों आतंकियों के आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। एयरपोर्ट पर विजिटर के आने पर रोक लगाने के साथ ही सीआरपीएफ और बिहार एटीएस के जवानों को सुरक्षा के लिए खास तौर पर लगाया गया। दरभंगा ब्लास्ट के आरोपी कफील और सलीम को ATS कार्यालय ले जाया गया। ATS से पूछताछ के बाद NIA उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।
शुक्रवार को भी इसी मामले के दो आरोपी आतंकी को हैदराबाद से पटना लाया गया था। ये आरोपी इमरान मलिक उर्फ इमरान खान और मोहम्मद नासिर खान हैं। गुरुवार को एनआईए ने इनके हैदराबाद के न्यू मेलापल्ली वाले घर की तलाशी ली थी, जहां से IED बम बनाने के तरीके और इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटकों से संबंधित कई तरह के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3yxgFjl
No comments:
Post a Comment