Saturday, July 31, 2021

Dhanbad News : पिता बेचते हैं मछली...अब बेटी ने 10वीं की परीक्षा में किया कमाल, जानिए संतोषी का क्या है सपना

कन्हैया पांडेय, धनबाद
कहा जाता है कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि कामयाबी शोर मचा दे। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है धनबाद के कतरास में रहने वाली संतोषी ने। संतोषी के पिता दुलाल घर-घर जाकर मछली बेचने का काम करते हैं। अब उनकी बेटी संतोषी ने 10वीं की परीक्षा में जिले में टॉप किया है। संतोषी का सपना आईएएस अफसर बनने का है।

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ। कोरोना संकट की वजह से बिना परीक्षा दिए ही इस बार स्टूडेंट्स को पास किया गया है। इस बीच धनबाद की संतोषी कुमारी ने अपने प्रदर्शन से माता-पिता का नाम रौशन कर दिया है। उन्होंने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में कुल 484 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया।

संतोषी ने बताया कि मेरी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद भी मैंने कभी अपने आप को आत्मबल को कमजोर नहीं होने दिया। उनका लक्ष्य यूपीएससी की तैयारी करने का है। कहा कि मुझे आईएएस बनना है और मैं हर परिस्थिति से लड़कर अपने लक्ष्य को हासिल करूंगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rHY8P0

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...