कन्हैया पाण्डेय,धनबाद। झारखंड के धनबाद सदर अस्पताल में वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने पहुंची महिला को गलत वैक्सीन दे दी। महिला को पहली डोज में को-वैक्सीन दी गई थी। जबकि दूसरी डोज में को-वैक्सीन की जगह कोविशील्ड लगा दी गई। गलत वैक्सीन लगाए जाने पर महिला भड़क गई और उसने अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
हीरापुर पार्क मार्केट की रहनेवाली महिला कुंती शर्मा ने बताया गुरुवार की सुबह 5 बजे के करीब सदर अस्पताल में कोरोना रोधी टीके की दूसरी डोज लेने के लिए पहुंची थी। काफी समय कतार में रहने के बाद नंबर आया। स्वास्थ्य कर्मी को पहले डोज को-वैक्सीन दिए जाने के कागजात दिखाए वो कागजात देखने के बाद भी लापरवाही बरती गई और दूसरी डोज कोविशिल्ड की लगा दी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3feytbx
No comments:
Post a Comment