प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए IPS प्रोबेशनर्स से बातचीत की। ये आईपीएस प्रोबेशनर्स 'सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में उपस्थित थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अफसरों से सीधे बातचीत की और उनके अनुभव जानने की कोशिश की, साथ ही उन्हें सुझाव भी दिए। इसी क्रम में IPS डॉ नवजोत सिमी से प्रधानमंत्री की काफी दिलचस्प बात हुई। दरअसल, नवजोत सिमी पहले डेंटिस्ट थीं। मोदी ने पूछा कि लोगों के दांत का दर्द दूर करने की जिम्मेदारी उठाई थी तो फिर देश के दुश्मनों ने दांत खट्टे करने की आपने क्यों सोची? इस पर डॉ सिमी ने जवाब दिया कि उनका रुझान शुरू से ही सिविल सर्विसेस की तरफ था और डॉक्टर हों या पुलिस अफसर, दोनों का काम लोगों के दर्द को दूर करना है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2TOUnL8
No comments:
Post a Comment