भोपाल
विश्व बाघ दिवस पर टाइगर स्टेट के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि टाइगर बचाने के लिए एमपी में टाइगर पार्क के और हमारी वाइल्डलाइफ की पूरी टीम ने जो प्रयत्न किए हैं, वह अभिनंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि चाहे पन्ना में फिर से टाइगर बसाने का मामला हो या सतपुड़ा टाइगर रिजर्व इसकी एक अपनी अलग पहचान है। यह प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना है। सीएम शिवराज ने भवानी प्रसाद मिश्र की कविता को भी पढ़ा है, सतपुड़ा के घने जंगल, गूंजते, अनमने जंगल और इन जंगलों में विशेष प्रयत्नों की वजह से टाइगर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर सौरभ गुर्जर को देखने उमड़ी युवाओं की भीड़, कहा- पढ़ाई के साथ फिटनेस पर भी दें ध्यान
सीएम ने कहा कि वाइल्ड लाइफ के बिना हमारा जीवन अधूरा है और प्रकृति का चक्र भी ऐसा है कि टाइगर के बिना सृष्टि नहीं चल सकती और इसलिए भौतिक प्रकृति और पर्यावरण संतुलन स्थापित करने की आवश्यकता है। इसलिए टाइगर भी बचें और बाकी वन्यप्राणी भी स्वतंत्र विचरण करें तो उससे प्रकृति का एक पूरा चक्र होता है।
OPINION : वाजपेयी की बैलगाड़ी ने इंदिरा गांधी को करा दिया था विपक्ष का एहसास, आज ट्रैक्टर भी फेल
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कटिबद्ध है, टाइगर को बचाने के लिए ही नहीं बढ़ाने के लिए भी, और आज टाइगर स्टेट के रूप में मध्यप्रदेश स्थापित हुआ है। टाइगर पार्क, वाइल्ड लाइफ से संबंधित अपने सभी अधिकारियों को कर्मचारियों को इस काम में लगी पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस संकल्प के साथ मध्य प्रदेश टाइगर बचाएगा भी और टाइगर बढ़ाएगा भी।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3rI66ru
No comments:
Post a Comment