Sunday, August 22, 2021

पहली बार कैमरे पर देखिए ग्वालियर के बाढ़ पीड़ित गांव का दर्द, अब ग्रामीणों पर आई नई आफत

ग्वालियरकेंद्रीय टीम सर्वे करने आई थी, तबाही की तस्वीरें ले गईं... हमलोगों से बात नहीं की है। बाढ़ के बाद हम बीमारी से लड़ रहे हैं...ग्वालियर (Gwalior Flood Village Ground Report) के भितरवार इलाके में नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम को देखकर ग्रामीणों ने सरकारी दावों की कलई खोल दी है। ग्वालियर शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर भितरवार इलाके में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। भितरवार के कई गांवों में तबाही के निशान हैं। मंजर देख आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।पीड़ितों का दर्द जानकार सीना छलनी हो जाएगा। डबरा इलाके के चांदपुर गांव में नवभारत टाइम्स.कॉम की टीम पहुंची। पानी उतरने के बाद गांव में लोग लौट आए हैं, मगर पहले की तरह रौनक नहीं है। गांव की गलियां पहले बच्चों की चहलकदमी से गुलजार रहती है, वहां कीचड़ के ढेर पड़े हैं। घर की दीवारों की जगह अब मलबे हैं। छत की जगह तिरपाल तना है। घरों की जगह लोगों ने सड़क किनारे तंबू गाड़ लिया है। पानी उतरने के बाद भी लोग अपने गांव में नहीं जा रहे हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3khW7Ws

No comments:

Post a Comment

Who is James Fishback, anti-H1-B US investor targeting Indian talent?

James T. Fishback, a 30-year-old U.S. investor and co-founder of Azoria Partners, is a prominent critic of the H-1B visa programme. He studi...