मुजफ्फरपुर।
टोक्यो पैरालंपिक में भारत को दो और मेडल मिले हैं. मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर और मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के रहने वाले शरद कुमार ने ब्रॉन्ज जीता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लाल शरद कुमार को भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के शरद कुमार के कांस्य पदक जीतने पर बिहार के साथ ही पूरा देश गौरवान्वित है। नीतीश कुमार ने कहा कि शरद कुमार की कड़ी मेहनत स्पर्धा के प्रति जुनून और उनके दृढ़संकल्प के कारण ही उन्हें आज यह मुकाम हासिल हो सका है। केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने भी शरद कुमार को जीत की बधाई दी है। पुरुषों की ऊंची कूद टी63 में शरद कुमार ने 1.83 मीटर कूद लगाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने की खबर मिलते ही परिवार के साथ पूरे मुजफ्फरपुर में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3kCWtXT
No comments:
Post a Comment