दिनकर, पटना
एलजेपी में टूट के बाद चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान में दूरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। शायद यही वजह है कि रविवार को पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से जब चिराग को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो वो कुछ खफा से हो गए। यही नहीं उन्होंने कहा कि 'अरे चिराग बाबू की बात क्यों करते हैं...।'
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस रविवार देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंत्री बनने के बाद मैं दूसरी बार पटना आया हूं। मैं विभाग के काम से पटना पहुंचा हूं और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करूंगा। अपने अधिकारियों के साथ बैठक करना है और उसके बाद पार्टी की बैठक को भी अटेंड करेंगे। हालांकि, जब उनसे चिराग पासवान के मामले सवाल किया गया तो वो झल्ला से गए। उन्होंने कहा कि 'अरे चिराग बाबू की बात क्यों करते हैं...वो अपना संगठन चलाते हैं, अपना दौरा करते हैं, मैं अपना संगठन चलाता हूं।'
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3kDD8FJ
No comments:
Post a Comment