आकाश कुमार, औरंगाबाद: बिहार में आर्शीवाद यात्रा पर चल रहे LJP सांसद चिराग पासवान ने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर तीखा हमला किया है। औरंगाबाद की आर्शीवाद यात्रा पर आए चिराग ने शनिवार को कहा कि पारस का ये आरोप झूठ है कि उन्होंने रामविलास पासवान से LJP अध्यक्ष पद की गद्दी जबरन ली। चिराग के मुताबिक 'जब चाचा पशुपति कुमार पारस पार्टी में थे तो उस वक्त भी मेरे पिता रामविलास पासवान ने कई मौकों पर कहा था कि चिराग ही LJP का भविष्य है। चाचा जी इस तरह का निराधार आरोप लगाना बंद करें क्योकि पार्टी में सर्वसम्मति से मुझे अध्यक्ष चुना गया और उसमें समर्थन देने में चाचा जी भी शामिल थे।'
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2WrgxE6
No comments:
Post a Comment