Monday, August 23, 2021

एक्सपर्ट पैनल की राय के उलट IIT वैज्ञानिक का दावा, बोले- अब नहीं आएगी कोरोना की लहर

नई दिल्ली
कोरोना महामारी का कहर झेल रहे भारत के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो मणींद्र अग्रवाल का दावा है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका अब न के बराबर है। प्रो अग्रवाल ने यह दावा गणितीय सूत्र मॉडल के आधार पर किया है।

प्रोफेसर अग्रवाल का कहना है कि कोरोना की रफ्तार अब लगातार कम होगी। उन्होंने इसकी मुख्य वजह बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन होना बताया है। अक्टूबर तक यूपी, बिहार, दिल्ली और मध्य प्रदेश जैसे राज्य कोरोना से लगभग फ्री हो जाएंगे।

स्टडी में दावा किया गया है कि अक्टूबर तक देश में कोरोना के एक्टिव केस 15 हजार के करीब रहेंगे। हालांकि उनका कहना है कि तीसरी लहर की आशंका अब न के बराबर है। अभी बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है, ऐसे में इनके संक्रमण के खतरे को लेकर विचार विमर्श किया गया है।

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि बच्चों में गंभीर संक्रमण का खतरा भले ही ना हो लेकिन वे संक्रण को अन्य लोगों तक फैला सकते हैं। अन्य अनुमान में कहा गया है कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर की तुलना में कम गंभीर होगी।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3kdFlYt

1 comment:

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...