Saturday, August 28, 2021

Neemuch Tribal Case : नीमच में आदिवासी युवक के साथ 'तालीबानी' सलूक में क्या है अपडेट

नीमच
एमपी के नीमच जिले (Neemuch Tribal Dragged Case Update) में आदिवासी युवक को तालिबानी सजा दी गई। उसे पिकअप से बांधकर घसीटा गया है। इसमें युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर किया है। कुल आठ लोग आरोपी बनाए गए हैं। वहीं, आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर रही है। नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा (Neemuch SP Revealed New Things) ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए कहा है कि पीड़ित का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड था।

बाइक से मारी टक्कर फिर पिकअप से घसीटा, नहीं दिख रहा आरोपियों का चेहरा, पुलिस इस एंगल से कर रही जांच

दरअसल, घटना नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र की है। आरोपियों ने पहले तो युवक को बाइक से टक्कर मारी। फिर आदिवासी युवक कान्हा लाल भील को बाइक से बांधकर घसीटा गया है। घटना 26 अगस्त की है। वीडियो वायरल शनिवार को हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घटना को लेकर सियासत भी तेज है। वीडियो के आधार पर आठ आरोपियों को चिह्नित किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3BnRFMy

No comments:

Post a Comment

California’s bid to curb antisemitism in schools faces its first legal challenge

A new California law aimed at combating antisemitism in schools faces a federal lawsuit, with critics claiming it stifles free speech. The A...