Saturday, August 28, 2021

West Champaran News : बिहार में बेखौफ शिकारी और तस्कर, गोवर्धना में वन रक्षकों पर जानलेवा हमला

नागेंद्र नारायण, बगहा: बिहार के बगहा जिले में वन तस्करों ने वन रक्षकों पर शुक्रवार को जानलेवा हमला कर दिया है। दरअसल गोवर्धना रेंज के रेंजर्स को जानकारी मिली थी कि जंगल में माफिया रात के अंधेरे में लकड़ियों की कटाई कर रहा है। रेंजर राकेश यादव के नेतृत्व में जब टीम वहां पहुंची तो लकड़ी काटने की आवाज उन लोगों को सुनाई दी और टॉर्च जलते हुए दिखाई दिए। वन रक्षी राकेश यादव और उनकी टीम ने वन माफियाओं को चारों तरफ से घेर लिया। उन्हें आत्मसमर्पण के लिए बोला गया। लेकिन वन माफियाओं की तादाद ज्यादा थी और उन्होंने उल्टे रेंजर्स पर ही हमला बोल दिया। इसमें कई वन कर्मी जख्मी भी हुए हैं। इसी दौरान माफिया के गुर्गों ने रेंजर राकेश यादव को ही बंधक बना लिया। इसी बीच रेंजर सुजीत कुमार की टीम ने कार्रवाई शुरू की और राकेश को छुड़ा लिया गया। साथ ही काटी गई लड़की भी जब्त कर ली गई। अब माफिया के खिलाफ FIR दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/38ixvY7

No comments:

Post a Comment

Columbia University sees early dip in international applicants amid tighter US visa rules

Columbia University braces for fewer international student applications next year. This comes amid stricter visa rules and doubts over U.S. ...