Monday, September 27, 2021

Bihar Panchayat Chunav : वैशाली में नियम तोड़ने वाले पंचायत उम्मीदवारों पर गिरी गाज, डीएम ने सड़कों पर दौड़ाया

चंद्रमणि कुमार, वैशाली: बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 29 सितंबर को है। वैशाली में इसी दिन से पंचायत चुनाव भी शुरू हो रहा है। लेकिन उससे पहले कुछ उम्मीदवार आचार संहिता को ताक पर रखकर प्रचार कर रहे थे। लेकिन इसी बीच वैशाली की डीएम उदिता सिंह और उनकी टीम ने जबरदस्त कार्रवाई की है। पुलिस प्रशासन की सख्ती देख उम्मीदवार प्रचार गाडी छोड़ भागते दिखे तो समर्थक अपनी बाइक और मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गए। इस दौरान जिला प्रशासन ने दर्जनों प्रचार गाडी सहित 150 से ज्यादा मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर DM, SP सहित जिले की पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने इलाके में मार्च निकाला था। लेकिन ग्रामीण इलाके इस्माइलपुर और हरिहरपुर में टीम को बिना परमिशन चुनाव प्रचार में लगी गाड़ियों और प्रचार का तामझाम दिखा। इसी के बाद प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3F0T3az

No comments:

Post a Comment

Fake colleges in Canada: How scammers target international students and how to stay safe

Thousands of foreign students arrive in Canada each year with dreams of a better future. But a growing number discover they’ve been misled b...