जयपुर
प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) की ओर से अलवर में जैन समाज (Jain society) के एक कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज (Brahman society) को लेकर दिए गई विवादित टिप्पणी पर माफी मांग ली गई है। उन्होंने बयान जारी कर रहा है कि अलवर (Alwar) में दिए गए उनके बयान का गलत निकाला गया है। विपक्ष की ओर से इस बयान का दुष्प्रचार किया गया है। दरअसल ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों की ओर से विप्र (Vipra) महासभा की अगुवाई में मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात की थी। इस दौरान धारीवाल ने ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कोटा के एक मित्र से बात हो रही थी। उन्होंने खुद के कोटा के एक ब्राह्मण मित्र से हुई बातचीत का जिक्र करते हुये इस कार्यक्रम में किया था।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/2V2dT7k
No comments:
Post a Comment