Thursday, September 30, 2021

टीएस सिंहदेव बनेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री? भूपेश बघेल के समर्थक विधायक बृहस्पत सिंह का धाकड़ इंटरव्यू

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress News Update) में सियासी संकट के बीच सीएम भूपेश बघेल की तरफदारी पूरे दमखम के साथ कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह (Congress MLA Camps In Delhi) कर रहे हैं। बृहस्पत सिंह ने ही कुछ महीने पहले टीएस सिंहदेव पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगाकर छत्तीसगढ़ की सियासत में आग लगाई थी। अब 15-16 विधायकों के साथ बृहस्पत सिंह दिल्ली में कैंप किए हुए हैं। उन्होंने नवभारत टाइम्स.कॉम से फोन पर एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इस दौरान बृहस्पत सिंह ने कई खुलासे किए हैं।

क्या बचेगी भूपेश बघेल सरकार, नवजोत सिंह सिद्धू की राह पर टीएस सिंहदेव.. पढ़िए दोनों खेमों में कितने और कौन-कौन विधायक

दिल्ली जाने के सवाल पर बृहस्पत सिंह ने कहा कि हमलोग दिल्ली में राहुल गांधी से टाइम मांगने के लिए आए हैं। छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का कार्यक्रम है। अगर कार्यक्रम तय हो जाएगा तो हमलोग कैसे उनसे मांग पाएंगे। इसलिए दिल्ली आए हैं। वह छत्तीसगढ़ आए तो हमारे क्षेत्र में भी आएं। टीएस सिंह देव के बयान पर बृहस्पत सिंह ने कहा कि इसकी समझदारी हमलोगों को है। हमलगो पिछली बार भी आए थे। राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। राहुल गांधी से मिलने के लिए किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं होती है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3F4zkHb

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...