खंडवा
मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए आज हो रही वोटिंग में मतदाताओं का काफी उत्साह देकने को मिल रहा है। खंडवा में शनिवार सुबह इसका एक और उदाहरण देखने को मिला जब एक दूल्हा फेरों के लिए निकलने से पहले वोट देने पहुंचा। उसने बारात के साथ पहले वोटिंग की, फिर शादी के लिए निकला।
Bhind News: घर में छिपा कर रखा था एक क्विंटल गांजा, नारकोटिक्स डॉग की मदद से पकड़ा गया
एज़ाज़ मोहम्मद की बारात आष्टा के लिए रवाना हो रही थी। शादी के लिए जाने से पहले उन्होंने अपने मतधिकार का उपयोग किया। खंडवा के संत रैदास वार्ड के निवासी एज़ाज़ ने कहा कि वोट देना सबकी जिम्मेदारी है। सारे काम छोड़ दो, पहले वोट दो। इसलिए वे सबसे पहले वोट डालने आए हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3w25Jds
No comments:
Post a Comment