अमन राज, नवादा: जिले की दो जगहों पर दो युवक नदी की तेज धार में फंस गए। हिसुआ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव और नरहट थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के समीप धनार्जय नदी में पानी की तेज धार में दोनों युवक फंसे थे। खानपुर में फंसे युवक को देर रात रेस्क्यू अभियान चलाकर बाहर निकाला गया। जबकि इब्राहिमपुर में फंसा व्यक्ति शुक्रवार की सुबह पानी की रफ्तार कम होने पर सुरक्षित बाहर आया। दोनों के सुरक्षित बाहर निकलने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3onQJVt
No comments:
Post a Comment