पटना
बिहार विधानसभा (Bihar By Poll Results 2021) की दो सीटों कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar Asthan Counting Update) और तारापुर में उपचुनाव (Tarapur By Election Results) की काउंटिंग जारी है। शुरुआती रुझानों में लालू यादव की पार्टी आरजेडी के उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हालांकि बाद में कुशेश्वरस्थान में जेडीयू कैंडिडेट आए निकल गए। फिलहाल नतीजे क्या आएंगे ये तो पूरी काउंटिंग के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर चल रहे मतगणना कार्य पर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। निर्वाचन आयोग में किस तरह का नजारा है और क्या कहना है निर्वाचन आयोग के चीफ एचआर श्रीनिवासन (HR Srinivasan) का, हमारे सहयोगी नीलकमल ने उनसे खास बात की। देखिए क्या कहा उन्होंने...
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3nVMvTc
No comments:
Post a Comment