एमपी के छतरपुर में रहने वाले राज्य दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, लेकिन दो साल से एक व्हीलचेयर के लिए परेशान हैं। वे तीन कलेक्टरों को आठ बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। प्रैक्टिस के लिए स्पोर्ट्स व्हीलचेयर के बिना उनका परफॉर्मेंस प्रभावित हो रहा है।
छतरपुर के मस्तानशाह कॉलोनी में रहने वाले दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी रिज़वान अहमद खान पिछले दो वर्षों से एक व्हीलचेयर के लिए परेशान हैं। रिज़वान तीन कलेक्टरों को आठ बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन किसी ने उनके आवदेन को ठीक से पढ़ा तक नहीं और न ही उनसे बात की है।
29 साल के रिज़वान क्रिकेट व्हीलचेयर इंडिया के लिए खेलते हैं। वे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। रिज़वान के पिता जावेद इकबाल साइकिल का काम करते हैं। रिज़वान खुद कम्प्यूटर का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वे भारत की व्हील चेयर क्रिकेट टीम में 13वें नम्बर के खिलाड़ी हैं और मध्य प्रदेश के कप्तान भी हैं। #Chhatarpur, #MPNews, #rizwanahmad
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3er1DDs
No comments:
Post a Comment