Thursday, December 2, 2021

Bihar News : 'एसपी-डीएम के लिए हमको रोकोगे... हम सरकार हैं', देखिए कैसे भड़के मंत्री जीवेश मिश्रा

पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा के साथ पूरा विपक्ष खड़ा हो गया। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे जब मंत्री जीवेश मिश्रा सदन के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा आ रहे थे तो डीएम-एसपी की गाड़ी के चलते उनकी कार को रोक दिया गया। बिहार विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा के काफिले को रोक जाने पर भारी बवाल हुआ। बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने सदन के अंदर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विधानसभा में मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना के डीएम और एसएसपी पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया।

यहां देखिए वो वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जीवेश मिश्रा अपनी गाड़ी रोके जाने पर हत्थे से उखड़ गए। इसके बाद सदन में पहुंचे मंत्री जीवेश मिश्रा ने खड़े होकर कहा है कि पटना के एसपी और डीएम की वजह से उनकी गाड़ी को विधानसभा में आने से रोका गया। जिसकी वजह से वो देर से सदन में पहुंचे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज ये तय हो जाना चाहिए कि मंत्री बड़ा होता है या डीएम-एसपी। जीवेश मिश्रा का साथ विपक्षी सदस्यों का भी मिला। मंत्री को न्याय दो के नारे लगाने लगे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3pomJrr

No comments:

Post a Comment

Over half of school kids struggle with basics, reveals government survey

A recent PARAKH Rashtriya Sarvekshan reveals significant learning gaps among Indian schoolchildren. A large percentage of students in Classe...