पटना: बिहार में अब देसी ही देसी पर नजर रखेगा। देसी मतलब देसी शराब और पहले देसी का मतलब देसी ड्रोन। पटना के दियारा में देसी शराब के धंधेबाजों को ढूंढने के लिए मद्य निषेद विभाग ने शनिवार को पटना में इसका ट्रायल किया। ये ट्रायल पटना के दीघा घाट पर किया गया। ट्रायल सफल होने के बाद राज्य के कई जिलों में ड्रोन की मदद से निगरानी का काम शुरू हो जाएगा। इन ड्रोन के जरिए बड़े इलाके की जांच कर पता लगाया जाएगा कि कहीं इलाके में शराब के अवैध भट्ठियां तो नहीं चल रही है। यही नहीं ड्रोन की मदद से नाव परिचालन पर भी नजर रखी जा सकेगी। सबसे बड़ी बात ये कि ड्रोन पूरी तरह से स्वदेशी है। ये सारे ड्रोन स्वदेशी यंत्र से भी लैस हैं यानि मेक इन इंडिया ड्रोन, जो अब शराब के अवैध धंधे को नेस्तनाबूद करने में मदद करेंगे।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/32DAYRr
No comments:
Post a Comment