कन्हैया पाण्डेय, धनबाद: क्या धनबाद झारखंड का अगला जामताड़ा बन रहा है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि गुजरात पुलिस की टीम ने पाटन जिले में नवंबर माह में दर्ज साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को धनबाद से दबोचा है। इन दोनों साइबर अपराधियों को गुजरात पुलिस ने जिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। जिले के साइबर अपराधी इन दिनों देश विदेश के लोगों को ऑनलाइन ठगी के कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने गुजरात के पाटन थाना क्षेत्र में ऑनलाइन अपराध की एक घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद गुजरात राज्य के पाटन थाने में नवंबर माह में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इन दोनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर से की गई है।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3DgJXVg
No comments:
Post a Comment