Thursday, December 30, 2021

MP Minister Cleaning Drain : घुटनों तक कीचड़ में खड़े होकर नाले की सफाई कर रहे एमपी में मंत्री, लोगों ने पूछा- नगर निगम कहां है?

ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। गुरुवार को भी ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शिंदे की छावनी में अपनी चित परिचित कार्यशैली में नजर आए। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नाले में उतरकर घुटनों तक कीचड़ में खड़े होकर फावड़े से नाले के कीचड़ की सफाई की। दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गुरुवार को शिंदे की छावनी इलाके में पहुंचे थे। यहां पर जब उन्होंने देखा कि शिंदे की छावनी का नाला कीचड़ की वजह से पूरी तरह भर गया है तो ऊर्जा मंत्री से रहा नहीं गया।

Chhindwara BJP-Congress Clash : शिवराज के पुतला जलाने पर बवाल, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट

उन्होंने तुरंत एक फावड़ा मंगा लिया। पहले तो एक कर्मचारी ने फावड़ा चलाया, इसके बाद ऊर्जा मंत्री खुद अपने हाथों में फावड़ा लेकर सफाई करने के लिए उतर गए। शुरुआत में उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नाले के ऊपर खड़े होकर फावड़ा चला कर नाले से कीचड़ को बाहर निकालते रहे। कुछ देर बाद ही ऊर्जा मंत्री नाले के अंदर कीचड़ में ही उतर गए। घुटने तक कीचड़ में खड़े होकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नाले के अंदर की कीचड़ को फावड़े से नाले के बाहर फेंकना शुरू कर दिया। मौके पर नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे। नगर निगम के कर्मचारियों के सामने ही ऊर्जा मंत्री नाले की कीचड़ को साफ करते नजर आए।

इंदौर में बिजनेसमैन की पत्नी ने छठी मंजिल से लगाई छलांग, बच्चे न होने से थी परेशान

काफी देर तक कीचड़ की सफाई करने के बाद ऊर्जा मंत्री ने नगर निगम के अमले को नाले की सफाई करने के सख्त निर्देश दिए। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने आसपास सफाई रखी जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों से एक तरफ जहां नाले में गंदगी नहीं करने की अपील की, वहीं दूसरी तरफ इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है।#MPMinisterCleaningDrain #EnergyMinisterPradyumanSinghTomar #MPVideo




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3n6ASJx

No comments:

Post a Comment

5 creative activities for students to celebrate Teacher's Day 2025 in India

Teacher's Day is an opportunity to honor educators for their dedication. Beyond gifts, students can organize surprise assemblies with sk...