Saturday, December 25, 2021

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बयान से OBC आरक्षण पर शिवराज सिंह चौहान की बढ़ेगी टेंशन!

एमपी (Madhya Pradesh OBC Reservation) में ओबीसी आरक्षण को लेकर शिवराज सरकार उल्टे ही फंस गई है। सरकार अब ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है। साथ ही अपने प्रयासों को गिना रही है। मगर शिवराज सिंह चौहान की सरकार अपने अपनों के निशाने पर आई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने छिंदवाड़ा में चेताया है कि पिछोड़ों को आग में ना झोकें तो अच्छा होगा। इससे साफ है कि शिवराज सरकार इस मसले पर बुरी तरह से घिर गई है।

सिंधिया के एल्बो शेक से सीखेंगे शिवराज! भीड़ वाले कार्यक्रमों में बिना मास्क के शामिल हो रहे मुख्यमंत्री

छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कभी हमें चुनावी राजनीति में आरक्षण की बात करनी थी तो या तो हमें SC जाना था या फिर सदन में। उसमें जो चूक जिन सरकारों ने की है, उसे दुरुस्त करने के लिए एक बेहतर तरीका ये है कि हम संयम का परिचय दें। पिछडों को आग में ना झोकें तो अच्छा होगा। इस बयान से साफ है कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का यह संदेश अपनी ही सरकार के लिए हैं। #OBCReservation #MPNews #PrahladPatel #ShivrajSinghChauhan




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3JiQXoM

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...