इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी का मामला लगातार सुर्खियों में हैं। कारोबारी के कन्नौज स्थित घर पर 13 घंटे तक नोटों की गिनती चली जिसके बाद कुल 19 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ। पीयूष जैन के घर पर दीवारें तोड़कर तहखाना ढूंढ निकाला गया जिसमें नोटों की गड्डियां और सोने के बार मिले हैं। पीयूष के घर से 23 किलो सोने के बिस्किट मिले हैं, जिन पर विदेशी मार्क हैं। घर में छिपाकर रखा गया 600 किलो चंदन का तेल भी मिला है। बाजार में इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये हैं। जांच एजेंसियों की टीम ने सीलिंग की फैंसी लाइट और बेड के पीछे लगा रेक्सीन भी निकाल लिया। पैसों की गिनती कर एसबीआई की टीम वापस लौट गई है। मंगलवार को घर से कैश निकालने की उम्मीद है। जीएसटी विजिलेंस के अफसर आज बयान जारी कर सकते हैं।
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3EB17gV
No comments:
Post a Comment