Friday, December 31, 2021

Vaishno Devi Stampede News: माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ से 12 लोगों की मौत, नए साल पर जुटे थे श्रद्धालु

नए साल का पहला दिन माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए कुछ श्रद्धालुओं के लिए काल बनकर आया। देश-दुनिया जब नए साल के जश्न में डूबी थी, उसी दौरान करीब सवा दो बजे माता वैष्णो देवी धाम में भगदड़ की दर्दनाक घटना हुई। इसमें अभी तक मिली आधिकारिक जानकारी में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 20 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। ये भगदड़ क्यों मची, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना लगभग 2:45 बजे हुई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, जिससे भगदड़ मच गई।

मौके पर के पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। जेके एलजी मनोज सिन्हा, मंत्री जितेंद्र से बात की करके वहां के हालातों का जायजा लिया है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। एलजी मनोज सिन्हा ने मरने वालों के परिवार वालों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। #VaishnoDeviStampede #VaishnoDevi #Stampede




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3zediPN

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...