Tuesday, January 25, 2022

26 जनवरी- अनोखे नाम वाले इस शख्स से मिलिए

मंदसौरः देश का हर व्यक्ति 26 जनवरी (26 January) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) जरूर मनाता है, लेकिन क्या आप कभी 26 जनवरी से मिले हैं। सवाल अटपटा है, लेकिन आप वास्तव में 26 जनवरी से मिल सकते हैं। मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में रहने वाले एक शख्स का नाम 26 जनवरी (26 January in Mandsaur) है। आज जब सारा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, यह व्यक्ति अपना 56वां जन्मदिन मना रहा है।

अपने अनोखे नाम की वजह से 26 जनवरी को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके काम और व्यवहार के कारण वह अपने सहकर्मियों का चहेता है। उसे इस बात का गर्व भी है कि उसके जन्मदिन पर सारे देश में झंडा फहराया जाता है और उत्सव का माहौल होता है।

इनके पिता सत्यनारायण टेलर एक शिक्षक थे और 26 जनवरी के दिन सुबह अपने स्कूल में झंडा वंदन कार्यक्रम कर रहे थे। तभी उन्हें किसी ने खबर दी कि उनके घर बेटा हुआ है। गणतंत्र दिवस की खुशी और घर में बेटे के जन्म ने शिक्षक सत्यनारायण टेलर को इतना भावुक कर दिया कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम 26 जनवरी ही रख दिया।#26January, #RepublicDay, #Mandsaur




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3G2V7OO

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...