Wednesday, January 26, 2022

रायबरेली में जहरीली शराब का कहर, स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज से नाराजगी...यूपी की टॉप 5 खबरें

रायबरेली में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। ज‍िले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे छत्ता सिंह मजरे पहाड़पुर गांव में शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से अध‍िक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज अभी चल रहा है। ज‍िला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर और आबकारी इंस्पेक्टर को सस्‍पेंड कर द‍िया है।

यूपी के शहरों में मना गणतंत्र दिवस का पर्व
यूपी के तमाम शहरों में बुधवार को गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के सामने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान किया। इसके बाद विधानसभा के सामने एक परेड का आयोजन भी हुआ। राजधानी लखनऊ के अलावा प्रदेश के तमाम अन्य जिलों में भी गणतंत्र दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

भाजपाई बने RPN सिंह पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपना बयान दिया है। अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि वह एक गरीब के बेटे को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर नाराज थे और इसी कारण पार्टी से चले गए हैं। अजय कुमार लल्लू ने यह भी कहा आरपीएन सिंह के जाने से कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।

प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज का विरोध
प्रयागराज में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर राजनीति शुरू हो गई है। पुलिस की कार्रवाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है। अखिलेश ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'इलाहाबाद में अपने रोज़गार के लिए हक़ की आवाज़ बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार… शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा। सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है!'

आजम खान ने जेल से भरा अपना नामांकन
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने जेल से ही अपना नामांकन दाखिल किया है। आजम फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं और कोर्ट के आदेश पर रिटर्निंग ऑफिसर और प्रस्तावकों ने जेल पहुंचकर उनका नामांकन फॉर्म भरवाया है। आजम खान के नामांकन करने की पुष्टि जेलर आरएस यादव ने की है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3G7HQV0

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...