Wednesday, January 19, 2022

Action In Surana Village Ratlam : रतलाम के सुराणा गांव में असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई शुरू

रतलाम : एमपी के रतलाम जिले स्थित सुराणा गांव में हिंदुओं (ratlam hindu migration latest news) ने चेतावनी दी थी कि हम गांव खाली (makan bikau hai poster put on house) कर देंगे। मुस्लिम बाहुल्य गांव में हमें परेशान किया जा रहा है। खबर सामने आने के बाद सरकार में खलबली मच (madhya pradesh hindu migration update) गई। गृह मंत्री ने तुरंत कलेक्टर और एसपी को सारी चीजें देखने के निर्देश दिए। साथ ही सुराणा गांव (action started in surana village) में एक पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है।


गृह मंत्री ने कहा कि वर्तमान स्थिति पैदा करने वाले मुद्दों को हल करने के लिए दोनों समुदायों के स्थानीय निवासियों और अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है। इसके साथ ही गांव में आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने कहा कि गांव की स्थिति के लिए असामाजिक तत्व जिम्मेदार हैं और दोनों समुदाय के सदस्य शांति से रहना चाहते हैं। सुराणा गांव के हिंदू निवासियों के समूह ने मंगलवार को जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया था कि उन्हें एक विशेष समुदाय के लोगों से धमकियां मिल रही हैं जो कि गांव की आबादी का 60 प्रतिशत हैं।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3qJqARv

No comments:

Post a Comment

ICE crackdown leads to rising school absences in Chicago immigrant communities, widening existing gaps for English learners

Immigrant neighborhoods in Chicago are experiencing a surge in student absences as fear of parental detention keeps children home. This educ...