Sunday, January 30, 2022

Bhangel Elevated Road Project Drone View: देखिए कैसे बन रहा नोएडा का दूसरा सबसे लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर

नोएडा में भंगेल एलिवेटेड फ्लाईओवर (Bhangel Elevated Road Project) का काम तेजी से चल रहा है। नोएडा अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए इस ड्रोन वीडियो (Drone View) में देखा जा सकता है कि फ्लाइओवर के लिए अब स्‍लैब पड़ना शुरू हो गया है। अगाहपुर से नोएडा स्‍पेशल इकनॉमी जोन (NEPZ) तक बन रही 4.5 किलोमीटर लंबी भंगेल एलिवेटेड रोड में अब खंभों के ऊपर छत डालने का काम शुरू हो गया है। इस छत पर ही सड़क बननी है। ये छत सेक्टर-40 के सामने एलिवेटेड पर नजर भी आने लगी है। इसके पहले पिलर की बुनियाद और फिर पिलर खड़े कर गर्डर रखे गए हैं। गर्डर पर छत की तरह स्लेब डालकर सड़क की सतह तैयार की जा रही है। नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक, सुरक्षा मानकों के साथ काम तेजी से करवाया जा रहा है।

अथॉरिटी इंजीनियरों ने बताया है कि ये एलिवेटेड रोड 143 पिलर पर टिका होगा। पिलर की बुनियाद (पाइलिंग) का काम 97.31 प्रतिशत पूरा हो गया है। पाइल के ऊपर काम शुरू करने के लिए पाइल कैप बनते हैं। पाइल कैप 123 बन चुके हैं और ये काम 84 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसके ऊपर स्ट्रक्चर तैयार होने के बाद ऊपर के काम के लिए पिअर और पिअर कैप बनते हैं। 117 पिअर बन चुके हैं और 65 पिअर कैप स्थापित किए जा चुके हैं। इन्हीं पिअर कैप के ऊपर गर्डर रखे जाते हैं। गर्डर के ऊपर डेक स्लैब डाली जाती है। ये स्लैब डालने की शुरुआत हो गई है। गर्डर भी रखे जा रहे हैं।

जून 2020 में शुरू हुआ था भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण
468 करोड़ की लागत से शहर के बीच बन रहे इस एलिवेटेड रोड का काम नोएडा अथॉरिटी ने जून-2020 में शुरू करवाया था। यह प्रॉजेक्ट पूरा हो जाने पर अगाहपुर से लेकर भंगेल, सलारपुर और बरौला के सामने तक जो जाम लगता है वो दूर हो जाएगा। इसके साथ ही सेक्टर-82 इंडस्ट्रियल एरिया में जाने वाले ट्रैफिक का आवागमन सीधे होगा। अथॉरिटी ने इस एलिवेटेड को बनाने का ठेका सेतु निगम को दिया हुआ है। कोविड की दूसरी लहर आने के पहले अथॉरिटी ने इस प्रॉजेक्ट में दिन रात काम बहुत ही तेजी में करवाया था। बीच में एक सरिया का जाल तिरछा होने पर भी काम कुछ दिनों के लिए बंद हुआ था।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/QBqGNjxWs

No comments:

Post a Comment

University of Arizona becomes 6th out of 9 to reject Trump-era research compact

The University of Arizona has become the sixth of nine invited institutions to reject the Trump administration’s “Compact for Academic Excel...