नीमच
अपनी शादी में कुछ खास करने का प्रचलन हाल के दिनों में काफी बढ़ा है। दुल्हन अब दूल्हे के घर बारात लेकर जा रही है तो कही बुलेट पर सवार होकर मंडप में आती है। एमपी के नीमच (Neemuch Bride Video Viral) में एक दुल्हन एक्टिव से मंडप तक पहुंची है। वह अकेले नहीं आई, एक्टिवा के पीछे अपने दूल्हे को बैठाकर लाई है। दूल्हा और दुल्हन एक्टिवा से और बारात उनके साथ पैदल मंडप तक पहुंची है। इस दौरान ड्रम की धुन पर बाराती नाच रहे थे।
MP News : प्रेमिका से मिलने हर दिन उसके घर आता था प्रेमी, पिता ने जिंदा जला दिया
दरअसल, दुल्हन एक्टिवा से ही मंडप तक जा रही थी। दूल्हा भी शादी के लिए बारात लेकर मंडप तक जा रहा था। रास्ते में दुल्हन एक्टिवा से मिल गई। इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे को भी एक्टिवा पर बैठा लिया। फिर दोनों सात फेरे लेने के लिए एक्टिवा से ही मंडप में पहुंचे। दुल्हन के इस अंदाज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। #NeemuchBrideVideo #BrideOnScooty #MadhyaPradeshVideo
from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3GHKgLo
No comments:
Post a Comment