Thursday, January 20, 2022

मुसलमानों के साथ धोखा कर रही सपा, अख‍िलेश धोखेबाज... पूर्व व‍िधायक का हमला, प्रियंका गांधी से माफी मांगी

रामपुर की चमरोआ विधानसभा (Chamraua Assembly Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ अली (Yusuf Ali) कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद भी सपा में शामिल हो गए। इसके बाद सपा से ट‍िकट न म‍िलने पर पूर्व विधायक यूसुफ अली ने प्रियंका गांधी से माफी मांगी और अखिलेश यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा क‍ि समाजवादी पार्टी मुसलमानों के साथ धोखा कर रही है। अख‍िलेश धोखेबाज हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि अख‍िलेश यादव यूपी में मुस्लिम समाज को धोखा दे रहे हैं। दरअसल कांग्रेस उम्मीदवार यूसुफ अली ने बीते द‍िनों स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ लखनऊ में सपा जॉइन की थी।

7 चरणों में होगा मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 14 जनवरी से नामांकन शुरू कर देंगे। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा। कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके बाद 10 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।

वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3Kv0Ujx

No comments:

Post a Comment

Where you live decides your career: 5 US states offering best job opportunities

A new WalletHub analysis (2025) has revealed the top US states where job seekers have the strongest prospects, with Massachusetts, Connectic...