Sunday, January 30, 2022

शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग से लटका दूंगा... विधायक ने नगर निगम के अधिकारियों को चमकाया

भिंड : बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा (Bhind MLA sanjeev kushwaha video viral) का नगर निगम के अधिकारियों पर भड़कने का वीडियो सामने आया है। विधायक संजीव सिंह शहर की हाउसिंग कॉलोनी में आरओ वॉटर लाइन (sanjeev kushwaha warns municipal officials) कार्य के बाद खोदी गयी सड़कों का मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। भिंड विधायक ने घटिया निर्माण देखकर ठेकेदारों की क्लास ले ली। विधायक ने मौके पर मौजूद नगर पालिका इंजीनियरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर काम समय पर और ठीक से नहीं हुआ तो वे शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग (hang from tallest building in city) पर ले जाकर लटका देंगे।



दरअसल, भिंड शहर में बीते दो सालों से टाटा कंपनी की तरफ से आरओ वॉटर प्रोजेक्ट के तहत लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। लेकिन इस कार्य के लिए खोदी गई सड़कों का मरम्मत कार्य महीनों से अधूरा पड़ा हुआ है। जहां सड़क की मरम्मत का कार्य किया भी जा रहा है, वह बेहद गुणवत्ताहीन है। इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने की थी। लोगों की शिकायत पर पहुंचे विधायक को नगर पालिका अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि यह दो दिन पहले ही डाली गयी है। विधायक ने इस पर जवाब दिया कि सीसी रोड एक रात में सेट हो जाती है।



इस तरह का घटिया निर्माण नहीं चलेगा, हम भुगतान पूरा करेंगे तो काम सही होना चाहिए। आप सोच रहे हैं कि ऐसा काम करके निकल जाएंगे, ये नहीं होगा। मैं विधानसभा में भी नगरपालिका से शहर की हर गली में हुए कार्य की जानकारी मांगूंगा। आप पांच-पांच महीनों से काम नहीं कर रहे, टाटा संस को तो कठघरे में खड़ा करा दूंगा, जेल भिजवाऊंगा और आप लोगों की तो दुर्गति कर दूंगा। उन्होंने सख्त लहजे में वार्निंग देते हुए कहा कि मेरे बताए समय तक काम सही तरीके से पूरा हो जाना चाहिए, नहीं तो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग पर लटका दूंगा।#BhindMLASanjeevKushwaha #MPNews #BhindVideo




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/wg9mfSiy7

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...