Saturday, January 29, 2022

Shivraj Fulfills Promise: भजन मंडली के बीच बैठकर मुख्यमंत्री ने सुनी भगत, बजाया झांझ

सतना: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj in Satna) शनिवार को सतना के रैगांव विधानसभा अंतर्गत दुर्गापुर गांव में हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए। गांव में प्रदेश करने से पहले मुख्यमंत्री ने प्रवेशद्वार के पास स्थित ग्राम्य देवता ठाकुर बड़े देव बाबा का पूजन अर्चन किया। उन्होंने आदिवासियों के साथ भजन मंडली के बीच बैठ कर झांझ (Shivraj plays Jhanjh with Tribals) और खंजनी वाद्य यंत्र बजाया और भगत सुना। मुख्यमंत्री ने भजन मंडली के सदस्यों को अपनी ओर से 11 हजार रुपये भेंट भी दिया।

भजन मंडली को भगत गाते देख मुख्यमंत्री उनके बीच जाकर बैठ गए। उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने भी मंजीरा किताब पर जमकर भगत पर राग छेड़ा। इस मौके पर शिवराज ने कहा कि आंचलिक गीतों की अपनी विशेषता होती है। उनके माधुर्य में लोग बरबस ही खिंचे चले आते हैं। गीतों की मधुर स्वर लहरियां व स्थानीय संगीत वाद्य यंत्र मन को सहज ही मोह लेते हैं।

सीएम ने बूथ विस्तारक योजना के तहत कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर आदिवासी कल्याण सिंह के घर पर भोजन किया। आदिवासी परिवार ने सीएम के लिए रोटियों के साथ इंदहर कि कढ़ी, खीर,आलू-बैंगन-टमाटर का भर्ता, दाल-चावल और भुने आंवले की चटनी बनाई थी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ठाकुर बाबा स्थान में दो कमरे, पक्की दीवार और काली मंदिर बनाने की घोषणा की। इस दौरान वन मंत्री और प्रभारी मंत्री डा. कुंवर विजय शाह, राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह भी उपस्थित रहे।




from न्यूज़ - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/1j0Xx7gM4

No comments:

Post a Comment

Maharashtra to implement merit-only admission, uniform policy in BARTI, SARTHI, and other institutes

Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar announced that admissions to BARTI, SARTHI, MahaJyoti, and ARTI will be merit-based, with a uniform policy ...